मुजफ्फरनगर: हिन्दू जागरण मंच ने पुलवामा शहीदो की याद में मनाया बलिदान दिवस।

जनपद मुजफ्फरनगर के ह्र्दयस्थली शिव चोक पर आज हिन्दू जागरण मंच जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में शिव चौंक पर पुलवामा में शहीद हुवे भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुवे बलिदान दिवस के रूप में मनाया हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तुलसी पार्क में इक्कठे हुवे जहां से वीर शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुवे शिवचौंक पर भारतमाता के वीर लाडले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया।


जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 14 फरवरी को देश का युवा पाश्चातय संस्कृति के अश्लीलता भरे वेलेंटाइन डे को ना अपना कर देश हित और हिन्दू संस्कृति को अपनाकर हिंदुत्व की रक्षा करने का संकल्प लें 14 फरवरी को पुलवामा में हुवे आतंकी हमले में हमारे निर्दोष सैनिक बलिदान हो गए थे उनको श्रद्धाजंलि देकर 14 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाए।

इस मौके पर एड०वैभव यादव,बंटी चौधरी,कमलदीप,राजेश शर्मा,जितेंद्र सिंह,कार्तिक जोहरी,सुनील चांदपुर,राजकुमार सूजडू,वीरेंद्र त्यागी, अँजेश गुर्जर,अमित धीमान, मैनपाल,विक्की भाटिया, मोंटी, आकाश मोंगा, हनी मोगा, आशीष खटीक, अनमोल, रेशु, दीपक, कार्तिक शर्मा, आयुष, विराट, अनुज,आदर्श शर्मा, राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *