*मेहनत और सद्व्यवहार से कम वक्त में बनाई बड़ी पहचान.. लाखों दिलों में मिली पंकज गुप्ता को जगह…

प्रस्तुति -राजेश शर्मा

*आइए बात करते हैं बहुजन समाज पार्टी के उभरते हुए नेता पंकज गुप्ता उर्फ “पंकी” जिनकी पहचान समाज में नेता से कम और समाज सेवी के रूप में ज्यादा है । क्योंकि इन्होंने राजनीति से ज्यादा समाज सेवा की है। इन्होंने शहर में दर्जनों ऐसे कार्य किए हैं जिससे आम जनता को बहुत राहत मिली है शहर में जरूरतमंद जगहों पर इन्होंने कई हैंडपंप लगवाएं कहीं वाटर कूलर रखवाया। रेलवे स्टेशन पर इनके रखवाए हुए वाटर कूलर से तमाम राहगीरों और मुसाफिरों को ठंडा पानी पीने को मिलता है शहर में कई जगह कुछ ऐसे मंदिर थे जो प्राचीन काल से मौजूद थे लेकिन उनके सौंदर्यकरण या जीर्णोद्धार पर किसी का ध्यान नहीं जाता था। मगर पंकी जी ने ऐसे ही बहुत से मंदिर और बहुत सी मजारों का सौंदर्यकरण करवाया और जीर्णोद्धार किया। बीती हुई दिवाली में इन्होंने निशुल्क दिया वितरण करके समाज को स्वदेशी रहने का संदेश भी दिया।*

बसपा नेता पंकज गुप्ता पंकी

*तमाम सामूहिक शादियों में पंकज गुप्ता जी ने सैकड़ों साड़ियां दान की और मुस्लिम महिलाओं को सलवार सूट देकर उनका सम्मान बढ़ाया जात पात को किनारे रख कर यह समाज सेवा करते चले आ रहे हैं। और इनका कहना है कि जहां सेवा भाव होता है वहां जात पात या धर्म नहीं देखा जाता सिर्फ इंसानियत देखी जाती है। जहां सरकार भी मदद नहीं कर पाई वहां उन्होंने अपनी समाज सेवा से बहुत से सराहनीय कार्य किए हैं। जिससे हजारों लोगों को राहत मिली और खुशी से उनके उनके चेहरे खिल उठे। कुछ महीने पहले शहर ले रसूलपुर मोहल्ले में एक मुस्लिम दम्पत्ति के घर मे आग लग गयी थी जिसमे लगभग उनका सारा सामान धू..धू कर जल गया था इस मुश्किल घड़ी में पंकी जी ने उस मुस्लिम दम्पत्ति को पूरी नई गृहस्थी खरीद कर भेंट की जिसमे चूल्हे से लेकर राशन और बहुत सी चीज़े शामिल थीं।*