वाराणसी : स्पर्श गंगा अभियान के तहत अर्पित फाउंडेशन ऩे शहीदो व SDRF UP के जवानों का सम्मान!

वाराणसी BHU में माननीय फग्गन सिह कुल्स्तेजी ऩे प्रेस के समक्ष वाराणसी मे अर्पित फाउंडेशन के कार्यक्रम मे शिरकत करने का मुख्य कारण बताया,अर्पित फाउंडेशन के शहीदो व भारत के वीर सपूतों को नमन कार्यक्रम BHU मे आयोजित किया गया।

अर्पित फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती हनी पाठक व स्वच्छ भारत अभियान के उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री विजय भारद्वाजजी इस कार्यक्रम की महत्व को बताया। संस्था अर्पित फाउंडेशन के माध्यम से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में एक भारत के शहीदो व वीर सपूतों का औऱ SDRF जवानों का एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री रमेश पोखरियालजी शिक्षा मंत्री के द्वारा वर्चूयली संदेश दिया व शिक्षा मंत्री सभी योद्धाओं को शुभकामनाए व संदेश दिया।

कार्यक्रम शुभारंभ व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हनी पाठक (अध्यक्षा अर्पित फाउंडेशन ) के द्वारा हुआ
सम्मान/आभार – मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा वितरण हुआ।
मुख्य अतिथि -माननीय केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन लाल कुलस्ते जी, मुख्या वक्ता व अति विशिष्ट अतिथि – श्री मनोज तिवारीजी सांसद दिल्ली, अति विशिष्ट अतिथि – श्री अवधेशजी पिंडरा विधायक,अति विशिष्ट अतिथि – श्री सुरेंद्र नारायण सिहजी रोहनिया विधायक ,अति विशिष्ट अतिथि – श्री विकास पांडेजी गाजियाबाद से विशिष्ट अतिथि- श्री विजय भारद्वाज उत्तर प्रदेश कार्यकारी संयोजक भाजपा (स्वच्छ भारत अभियान)
विशिष्ट अतिथि – श्रीमती अर्चना पाण्डेजी सह संयोजक गाजियाबाद ( स्वच्छ भारत अभियान )

इस कार्यक्रम मे CAT ZEE से श्री प्रतीक उपाध्याय व श्री संतोष अग्रवाल जी( हरे कृष्ण ज्वेलेर्स, वाराणसी), ऩे अदभुत योगदान दिया " स्पर्श गंगा अभियान " के तहत संस्था ने वर्ष 2018 मे एक बड़ा कार्यक्रम वाराणसी के गंगा घाट पर आयोजित किया था, जिसमे वर्तमान के माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियालजी ’’निशंक’’ मुख्य अतिथि थे उ.प्र के राज्य मंत्री श्री विजय भारद्वाज और विधायकगण द्वारा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया l गत वर्ष 2020 मे "स्पर्श गंगा अभियान" हमारी संस्था ने राजभवन, उत्तराखण्ड मे SDRF के सौनिकों (योद्धाओं ) के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें माननीय राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या जी ने सभी SDRF के योद्धाओ का सम्मान किया था व इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखण्ड, माननीय श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी व राज्य मंत्री भी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। माननीय केन्द्रीय मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियालजी ’’निशंक’’ ने एक वीडियो संदेश जारी कर SDRF के सभी SDRF जवानों का मनोबल बढ़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *