समाज की विफलता, अकेलापन! डिप्रेशन में दो बच्चों की हत्या कर, दंपत्ति ने कर ली आत्महत्या!

देवव्रत शर्मा

वाराणसी में आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति पत्नी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली। मरने से पहले बिजनेसमैन ने डायल 112 पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है। जब तक पुलिस पहुंची चारों ने जान दे दी थी।

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी भी पहुंचे हैं। घटना के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवार में काले पंखे की जाली बनाने का काम होता था। पुलिस के अनुसार, नचनी कुंआ निवासी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दी कि हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया लगता है कि आर्थिक समस्या के कारण परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। लेकिन परिवार का रहन सहन अच्छा था लोग सम्मानित जीवन जी रहे थे सुख-सुविधाओं से संपन्न जीवन शैली में थे ऐसे में आर्थिक समस्या को मुख्य वजह नहीं माना जा सकता कहीं ना कहीं किसी और कारण से दंपत्ति काफी तनाव में थे डिप्रेशन और निराशा में उन्होंने यह कदम उठायाl

पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवा कर बिजनेसमैन चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने कहा कि ऊपर छत वाले कमरे में लोग सो रहे हैं। पुलिस ऊपर छत के कमरे में देखा तो एक एक कमरे में पति चेतन, पत्नी ऋतु फंदे से लटक रहे थे। दूसरे कमरे में बेटे हर्ष और बेटी गुनगुन का शव बिस्तर पर पड़ा था। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी बुलाई गई। अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *