सीतापुर – लहरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा लहरपुर ग्राम रुकनापुर से दो जिला बिदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय।
कोतवाली प्रभारी राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के ग्राम रुकनापुर से सुशील विपिन पुत्रगण रामप्रसाद।
कोतवाली लहरपुर जो 6 माह के लिए जिला बदर थे, फिर भी अपने घर में रह रहे थे।
जिस पर पुलिस द्वारा धारा 10 यूपी गुंडा अधिनियम में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी