बाराबंकी: भाजपा कार्यकर्ताओं नें मनाया 41वां स्थापना दिवस।

बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर बाराबंकी में बूथ संख्या 397 के अंतर्गत भाजपा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बूथ अध्यक्ष वैभव पांडेय एवं साथी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी, जो पिछले 41 वर्षों में आज लगभग 10 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर राष्ट्रवाद की विचारधारा का परचम लहरा रही है।

आयोजन का शुभारंभ प. दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। बतौर मुख्य अथिति आमंत्रित वरिष्ट भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय की विचारधारा से प्रेरणा लेते हुए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुसाशन एवं सामाजिक सद्भाव के साथ राष्ट्रसेवा में पूर्ण रूप से समर्पित है।

दुनिया की सभी राजनीतिक पार्टियों के इतिहास में हमारी राजनीतिक यात्रा सबसे संघर्षपूर्ण एवं सदैव विचारधारा के अधीन रही है, देश के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों और और आस्था का सम्मान सदैव प्रमुख रहा, एकात्म मानववाद के चिंतन के साथ आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी देवेश शुक्ला ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मूल विचारधारा का निरंतर सम्मान करते प्रेरक प्रसंग साझा किये।

इसी क्रम में सभासद अतुल श्रीवास्तव, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव, लोकनाथ पांडेय, जंगबहादुर पटेल, राजा कासिम आदि नें अपनें विचार रखे और सामाजिक सेवा को ही पार्टी का मूल मंत्र बताया।
इस अवसर पर शिवम शुक्ला, विवेक अवस्थी,बलराम सिंह,शिवकुमार गुप्ता, अभयराज,नीरज सोनी, अमित वर्मा, परिणय श्रीवास्तव, सुशील शुक्ला, देवेंद्र गुप्ता एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *