धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस! कार्यकर्ताओ ने घरों पर फहराए झंडे।

बाराबंकी। मंगलवार को भाजपा ने अपना 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।बूथ से लेकर मण्डल स्तर तक कार्यक्रम एवं संगोष्ठियां सम्पन्न हुईं।जिला पंचायत के सभी 57 वार्ड मुख्यालयों पर भी स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने घरों पर झंडा फहराया।जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने रामसनेही घाट में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के बलबूते आत्मनिर्भर भारत का सपना शीघ्र पूरा होगा।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है।जनसंघ के संस्थापक पण्डित दीन दयाल के अन्त्योदय का सपना साकार हो रहा है। जनसंघ से जुड़े एवं लोकतंत्र सेनानी कात्यायनी प्रसाद मिश्र को इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

बनीकोडर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सतीश शर्मा ने अपनी उपलब्धियां गिनाई।कहा कि क्षेत्र का सर्वोपरि विकास उनकी प्राथमिकताओं में है।रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने सिरौलीगौसपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कहा कि सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करके भाजपा राष्ट्र निर्माण में जुटी है।हैडरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने शहरी इस्लामपुर गाँव मे कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

उन्होंने जनसंघ से भाजपा तक के सफर का वृतांत सुनाया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत के सभी 57 वार्डो में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया।सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में मनाए गए कार्यक्रम में दीनदयाल एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन वृत्त विषयक संगोष्ठियां आयोजित हुईं।इस अवसर पर जवाहर लाल वर्मा,रचना श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य,पवन सिंह रिंकू,सन्दीप गुप्ता,विजय आनन्द बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,विवेक तिवारी,सन्तोष पांडेय,मुलायम सिंह ,विष्णु प्रभाकर वर्मा,रामु वर्मा मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *