
रेउसा क्षेत्र में दुर्घटना में मृत बच्चियों के परिवार से मिलकर पूर्व विधायक झीन बाबू ने आर्थिक सहायता प्रदान की। परिवार को हर संभव मदद दिलाया भरोसा।
रेउसा क्षेत्र के बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में लोखरिहापुरवा गांव में मेड़ीलाल की दो बच्चियों की मौत हो गई थी।
सूचना पाकर परिवार से मिलने पहुंचे सेवता विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू ने परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।

लोखरिहापुरवा गांव पहुंचे सपापूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू से परिवार वालों ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुई महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारतीय महिलाओं के इलाज के लिए पूर्व विधायक ने सीएमओ सीतापुर से वार्ता कर उनका समुचित इलाज कराए जाने की बात कही। दुखी परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी