हद! सरकारी एंबुलेंस में हो रही थी शराब की तस्करी इटावा पुलिस ने धर दबोचा! The Indian Opinion

राहुल तिवारी-

इटावा पुलिस द्वारा 02 एम्बुलेंस चालकों को 05 पेटी (कुल 212 क्वार्टर) अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।

जनपद में अवैध मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के कुशल नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा 02 एम्बुलेंस चालकों को 05 पेटी (212 क्वार्टर ) अवैध देशी शराब तथा 02 वाहन सहित किया गिरफ्तार।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 09.03.2020 को थाना जसवंतनगर पलिस द्वारा कचौरा रोड तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिग की जा
रही थी तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा एक एम्बूलेंस यूपी 32 ईजी 1769 में अवैध शराब के परिवहन की सूचना दी जो कि
कम्बा जसवन्तनगर से कचौरा की तरफ जा रही थी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा कचौरा रोड तिराहे पर संघनता से चेंकिग की जाने लगी तभी कछ देर बाद एक एम्बूलेंस हूंटर बजाते हुये कस्बा जसवंतनगर की ओर से आती हुयी दिखाई दी जिसे पलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया चालक द्वारा एम्बलेंस को भगाने का प्रयास किया गया पलिस द्वारा
आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया एवं पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस की तलाशी ली गयी तो उसमें से 05 पेटी अवैध देशी
शराब एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मागंने पर अभियुक्त द्वारा प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा ।  उक्त बरामदगी एव गिरफ्तारी संबंध में  थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 97/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला भग्य थाना सिविल लाइन, इटावा।
2. सतोष कुमार पुत्र रामनिवास निवासी मन्सानगर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर ।

बरामदगी-
1.212 क्वार्टर देशी शराब
2.01 एम्बुलेन्स सरकारी नं0 यूपी 32 ईजी 1769
3.01 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 79 आर 9649

पुलिस टीम- श्री अनिल कमार प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *