
हरदोई:जनपद में में पतंजलि के शहद का नमूना फेल हो गया है। पांच अलग अलग खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने में सभी अधोमानक पाए गए है जिनमे पतंजलि का शहद भी शामिल है।खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यवाई में लगा है।

बेहतर सेहत के लिए अगर आप पतंजलि के शहद का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइये क्योंकि ये आपकी स्वास्थ्य को ख़राब कर सकता है।खाद्य विभाग की जांच में पतंजलि का हनी का सैंपल फेल हो गया है। दरअसल लगभग 1 माह पहले कोतवाली शहर के रामेश्वर इंटरप्राइजेज से पतंजलि शहद का नमूना लिया गया था।जिसको जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया था लेकिन 100 प्रतिशत प्योरिटी की गारंटी देने वाले पतंजलि ब्रांड के शहद का खुलासा जांच रिपोर्ट में हुआ है। पतंजलि का शहद जांच में अधोमानक यानी फेल निकला।
पतंजलि के शहद का नमूना फेल होने के बाद करोड़ों ग्राहकों को झटका ज़रूर लग सकता है और अधोमानक सैम्पल होने पर अब पतंजलि पर कार्यवाही की तैयारी भी प्रशासन कर रहा है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट