
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा के मजरा खजुआ में आठ माह पूर्व किशोरी की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कब्र से शव खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गौराडांडा के मजरा खजुआ निवासी विजय पाल की 16 वर्षीय पुत्री की दस नवंबर 2020 को मौत हो गई थी। स्वजन ने शव को दफना दिया था। इसके बाद स्वजन ने घर के पास में रहने वाले तीन लोगों पर प्रसाद में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया और न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई।
न्यायालय के आदेश पर 13 जून को टड़ियावां पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।एसडीएम सदर सौरभ दुबे, हरियावां सीओ शिवराम कुशवाहा, कोतवाल रायसिंह और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव को निकलवाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट