खूंखार पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार

इटावा: भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोली में आवारा कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक आवारा खूंखार पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक युवा व बच्चों को अपने हमले का शिकार बनाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना व जिला चिकित्सालय सहित मिनी पीजीआई सैंफई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण गुड्डू ठाकुर, हरनाम कठेरिया आदि ने बताया कि एक खूंखार आवारा कुत्ते ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे एकाएक गांव के राघवेन्द्र 13 वर्ष पुत्र कमलेश कठेरिया, बल्ले 7 वर्ष पुत्र कालीचरन कठेरिया, सवी 24 वर्ष पुत्र सुघर सिंह शाक्य, रिंकू 25 वर्ष पुत्र जयचन्द्र शाक्य, जनरेटर 28 वर्ष पुत्र बुद्धूलाल जाटव, दिव्या 5 वर्ष पुत्री धर्मवीर,रजनेश 24 वर्ष पुत्र बुद्धसेन, विकास 12 वर्ष पुत्र वितई आदि को क्रमबद्ध तरीके से अपना शिकार बनाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार आवारा खूंखार कुत्ते का आक्रोश इस प्रकार था कि जो उसके निकट पहुँचा,कुत्ते ने अपने हमले का शिकार बना लिया। कुत्ते के काटने के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा खूंखार कुत्तों को पकडवाये जाने की माँग की है।

रिपोर्ट- विजेंद्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *