हरदोई : नल पर पानी भरने के चलते हुए विवाद में एक युवक की मौत।

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव में एक राजमिस्त्री का नल पर पानी भरने को लेकर विवाद में हुई मारपीट के बाद मौत हो गई परिजनों ने पड़ोसी व उनके पुत्रों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की बात कर रही है।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी लक्ष्मण 35 पुत्र रामऔतार गाँव मे राजमिस्त्री का काम करता है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम वह पड़ोस में लगे सरकारी हैण्डपम्प पर पानी भरने गया था।

जिस पर पड़ोसी ने पानी भरने से मना किया। इसी बात को लेकर पड़ोसी व उसके पुत्रों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी।जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वही देर रात उसकी घर पर मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। एएसपी कपिल देव ने बताया मृतक शराब का लती था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *