
मनीष वर्मा, प्रयागराज
आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित वारणसी से इंदौर जाने वाली 12 कोचों की एयरकंडीशन ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस उद्घाटन के बाद प्रयागराज पहुंची । विशेष सुविधाओ वाली ये ट्रेन जनता को भक्ति मय माहौल का भी अहसास कराएगी। महाकाल एक्सप्रेस को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया वही ये स्पेशल ट्रेन तकरीबन 2 घंटे 20 मिनट पर पहली बार धर्म नगरी प्रयागराज पहुँची ।

इस ट्रेन को प्रयागराज जक्शन पहुँचने के बाद भाजपा सांसद रीता जोशी और कौशाम्बी के बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने हरी झंडी दिखा कर हफ्ते में एक दिन हो कर गुजरने वाली इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया ।

देश के तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद इसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है।