बाराबंकी – अखिलेश यादव ही दे सकते हैं सक्षम नेतृत्व, सपा विधायक गौरव रावत का बयान।

आदित्य कुमार-

बाराबंकी:  युवाओं की आशा का केन्द्र अखिलेश यादव ही देश व प्रदेश को सक्षम नेतृत्व दे सकते हैl
आज देश व प्रदेश का नौजवान भटकाव की स्थिति में है। सपने दिखाकर भाजपा सरकार ने नौजवानो के साथ छल किया है।


उक्त विचार आज कस्बा सतरिख में सपा नेता काजी मो0 फैसल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक/स्वागत समारोह में जैदपुर विधाक गौरव रावत ने व्यक्त किया।
श्री गौरव रावत ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है किसानो की स्थिति इस सरकार में खराब हो रही है किसान खुद कुशी तक कर रहे है किसानो का धान सहित सभी फसलो का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है उधोग धन्धे चौपट हो रहे है ऐसी दशा में समाज का सभी वर्ग सपा की ओर आशा भरी नजरो से देख रहा है सपा की जन कल्याण कारी नीतियो से ही देश व प्रदेश उन्नति कर सकता है ऐसी व्यवस्था के विरोध में नवजवानों व किसानों को संघर्ष हेतु सड़क पर उतरना होगा।


चेयरमैन प्रतिनिधि रेहान कामिल जैदपुर विधायक गौरव रावत का स्वागत करते हुए कहा कि गौरव रावत से क्षेत्र की जनता को काफी अपेक्षाये है इस पर खरा उतरने के लिए जन मानस से जुड़ाव व उनके हितो की रक्षा के लिए तत्पर रहना होगा।
सपा सचिव श्याम प्रकाश त्रिवेदी के संचालन में
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शारदा प्रसाद त्रिवेदी, हाजी मो0 साबिर, विधानसभा अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि मो0 रिजवान संजय, जे0पी0 वर्मा, मास्टरी दिलशाद सभासद, विनय यादव सभासद, मो0 वसीक सभासद, मुबीन सभासद, फैज सभासद, वकील अहमद एडवोकेट संदीप यादव, वकील स्टैण्ड ठेकेदार मो0 वैश सभासद, संजय चौहान, सभासद असगर अली अंसारी सपा नेता, युनुस भाई, अभिषेक मिश्रा, मो0 सलमान, मो0 शहरूख, सफर अली आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *