Bjp में शामिल ज्योतिरादित्य, बोले कांग्रेस में रहकर देश और जनता की सेवा संभव नहीं रहा!

देवव्रत शर्मा-

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में विधिवत शामिल हो गए उन्हें भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भाजपा में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि “भाजपा परिवार में मुझे जगह देने के लिए मैं आप सबका आभारी हूं” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि “कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए मेरा मन दुखी भी है व्यथित भी है लेकिन अब यह तय हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी में रहकर कोई भी व्यक्ति देश और समाज की सेवा जनता की सेवा नहीं कर सकता क्योंकि अब कांग्रेस बदल चुकी है कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही”।

उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे वह वादे पूरा करने में कांग्रेस लगातार विफल साबित हो रही है।
नेतृत्व के स्तर पर जमीनी हकीकत को स्वीकार नहीं किया जा रहा है, और देश की अपेक्षाओं के लिए वह यह कदम उठा रहे हैं।

ज्योतिरादित्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और इसी के साथ भाजपा ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने का ऐलान भी कर दिया
वही लगभग 22 भाजपा विधायक मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं अगले कुछ दिनों में वहां बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *