
बाराबंकी : छाया चौराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष सरोज मोर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
महिलाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरोज मौर्या ने कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी वर्ग का हित नहीं कर पा रही है चाहे नव युवकों को रोजगार देना हो, किसानों को समय से खाद व पानी देना हो, चाहे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं हर तरफ से सरकार फेल नजर आ रही है। कानून व्यवस्था एकदम समाप्त हो चुकी अराजकता चरम सीमा पर है।
महिलाएं- लड़कियां असुरक्षा के कारण भयभीत जीवन जी रही हैं। प्रतिदिन बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। महिलाओं को जागरूक होना होगा। जिसे भाजपा की सरकार को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ कर फेंखने का काम करें ।संगठन के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में एक बूथ दस यूथ तैयार करें । जिसे समाजवादी पार्टी की जीत हो तथा माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार का गठन हो।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सोनी यादव ने किया। इस अवसर पर काजमाबानो, कृष्णावती रावत, नाजिमा खातून, अंजू वर्मा ,अनुपम वर्मा ,सुराजा यादव आरती मोर्या ,माया धीमान, कुमारी मोहिनी ,तथा पूर्व उपाध्यक्ष गोकर्ण लाल यादव उपस्थित थे।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय