
बाराबंकी। आज देवा स्थित कमलेश चंद्र वर्मा के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बाराबंकी अध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा किया गया।
उक्त शोरूम में सभी प्रकार की कंपनियों गोदरेज,एलजी वगैरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज,एसी,मिक्सी आदि सामान मिलेंगे।
इस अवसर पर जिला व देवा शरीफ के पदाधिकारी जिसमें मुख्य रविनंन खजांची,मोहम्मद हारुन वारसी,बृजेश वैश्य,देवा अध्यक्ष तेज सिंह,महामंत्री मोहम्मद वैश,बनवारी लाल जायसवाल,अनीस शेख,मोहम्मद शाकिर,सिराज,वेद प्रकाश चौरसिया,मिंटू निगम,मोहम्मद जावेद,संजय जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह