
बाराबंकी: थाना देवा पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी के 11 अदद मोबाइल फोन, 04 जोड़ी जूते, 02 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस सहित घटना कारित करने में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
जनपद बाराबंकी में घटित हो रही चोरी/लूट की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवा श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था ।
इसी क्रम में थाना देवा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसके माध्यम से अभिसूचना को विकसित करते हुए शातिर चोर/लुटेरों 1-कृष्णा राजपूत पुत्र राम प्रताप निवासी भिटौली कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, 2-सुजीत राजपूत पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी भिटौली कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी, 3-पंकज राजपूत पुत्र स्व0 गुरु प्रसाद निवासी जुग्गौर थाना चिनहट जनपद लखनऊ को समय 02.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से के एक अदद मोबाइल आई फोन रंग भूरा गुलाबी, एक अदद मोबाइल सैमसंग, एक फोन कम्पनी बीबो रंग नीला, एक फोन ओप्पो रंग लाल, एक फोन रेड मी रंग फिरोजी, एक फोन सैमसंग, एक सैमसंग कीपैड मोबाईल रंग काला, एक फोन सैमसंग कीपैड, एक फोन लावा कीपैड रंग काला, एक जोड़ी काला जूता कम्पनी पूमा 10 नम्बर व एक जोड़ी जूता कम्पनी पूमा 07 नम्बर एक जोड़ी जूता कंपनी पूमा 08 नम्बर रंग नीला व एक जोड़ी जूता कम्पनी पूमा 08 नम्बर रंग काला, 900 रूपये मोटर साइकिल नं0 UP 32 FX 7403 बजाज अपाची व नम्बर UP 32 KB 9630 यामाहा FZ बरामद किया गया ।
अभियुक्तगण इन्द्र प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 गया बक्स सिंह निवासी डी-1/16 श्रीराम विहार कालोनी ग्राम रेन्दुआ पल्हरी थाना देवा जनपद बाराबंकी के पुत्र अमित विक्रम सिंह को किसान पथ पर रोक कर तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया और उसके पास से 01 अदद मोबाइल एप्पल आई-फोन, दूसरा मोबाइल एमआई का 1500 रुपये व 05 जोड़ी जूते लूट लिए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0-440/2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया । इसी दिन समय लगभग 09.45 बजे वादी योगेश कुमार द्विवेदी पुत्र राम दुलारे निवासी शिवाजीपुरम पल्हरी चौराहा थाना कोतवाली नगर बाराबंकी को किसान पथ के ही पास मोटर साइकिल खड़ी करके मोबाइल सीट पर रखा था तो मोबाइल लेकर भाग गये । इस सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0-445/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तगण बहुत शातिर हैं और इनका संगठित गिरोह है । अभियुक्तगण द्वारा एक ही दिन में लूट/चोरी की कई घटनाएं कारित की जाती है । अभियुक्त पंकज राजकीय विद्यालय जुग्गौर से हाईस्कूल तक पढ़ाई की है और अपने गांव के आस-पास फ्री डी-टू-एच डिश घर-घर लगाने का कार्य करता है । अभियुक्त सुजीत राजपूत 08वीं पास है और लखनऊ के इन्दिरा नगर में कार की एसी बनाता है । अभियुक्तगण एक साथ बैठकर पहले शराब का सेवन करते है उसके उपरांत यह लोग एक मोटर साइकिल पर 03 लोग या दो मोटर साइकिल से लखनऊ व बाराबंकी के आस-पास के क्षेत्रों में घूमते है । अभियुक्तगण द्वारा अकेले जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है, विरोध करने पर अपने पास रखे तमंचे के बट आदि से मारकर घायल कर देते है और मोबाइल, जेब में रखे नकद रूपये व सामान लूट कर भाग जाते है । अधिकतर घटनाएं सायंकाल में ही कारित की जाती है, जिससे इनकी पहचान न हो सके और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो सके ।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा