
सीतापुर। रंगवा गाँव में वॉटर मोटर में उतरे करंट की चपेट में आकर अधेड़ महिला की मौत पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार।
घटना थाना थानगांव इलाके के रंगवा गांव की है, जहां भैंस को पानी पिलाने गई 45 वर्षीय महिला की वाटर मोटर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है। खातून उम्र 45 वर्ष पत्नी अब्दुल रहमान निवासी रंगवा थाना थानगांव भैंस को पानी पिलाने जा रही थी।
अचानक वाटर मोटर में बिजली का करंट उतरने से खातून करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से महिला खातून की मौके पर ही मौत हो गयी।

परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
रिपोर्ट- रामेश्वर दयाल अवस्थी