
सीतापुर। जवाहरपुर चीनी मिल के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर महिला की मौत, बाइक चला रहा बेटा चोटिल।
सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहरपुर चीनी मिल के पास एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।

मालूम हो कि उसका बाइक चला रहा बेटा चोटिल हो गया। दोनों को सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला को मृत घोषित करते हुए चिकित्सकों ने उसके शव को शव गृह में रखवा दिया है तो वही बेटे का इलाज किया जा रहा है।
मालूम हो कि महिला पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकुरहा गांव की रहने वाली है। जिनका नाम अनीता बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता यादव अपने बेटे शुभम के साथ अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी।
रिपोर्ट- रामेश्वर दयाल अवस्थी