
जसवंतनगर(इटावा)। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर मंगलवार को यहां विकास खण्ड कार्यालय में जब औचक निरीक्षण को आये, तो ब्लॉक कर्मियों में हड़बड़ी और खलबली मच गयी।
सीडीओ ने इस दौरान आम लोगों से सीधा संवाद करते शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। रायनगर निवासी एक शिकायत कर्ता से बातचीत की और जानकारी ली कि क्या उसकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया अथवा नहीं?
विकास खण्ड अधिकारी ब्रजमोहन अम्बेडकर से विकास योजना की प्रगति के साथ संपन्न कार्यो की विस्तार से रिपोर्ट ली। कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारी उन्हें सटीक जानकारी नहीं दे सके ,तो उन कर्मचारियों को लताड़ लगाई ।सीडीओ ने प्रमुख विकास योजनाओं की फाइलें तलब कीं। ब्लॉक कर्मचारी इन्हें उपलब्ध कराने में हीला हबाली दिखाने लगे। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की ।
राजा गणपति आर ने इस मौके पर तल्ख लहजे में कहा कि योजनाओं के क्रियानवन मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर मातहत दंड के लिए तैयार रहें। हालांकि मौजूद विकास खण्ड अधिकारी ने सीडीओ को कई विकास योजनाओं की क्रमबद्ध प्रगति की जानकारी देते वाहवाही भी पाई।
विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए सीडीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही में वह कोई कोताही नही बरतेंगे। एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार से भी कई सवाल पूछे।उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने बाद में बताया कि उन्होंने यहां भवनों के निर्माण आदि का निरीक्षण भी किया है।
रिपोर्ट – संवाददाता जसवंतनगर, इटावा