
सैफई(इटावा)। गुवाहाटी आसाम में चल रही 36 वी नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सैफई की खिलाड़ी रूपाली ने 5 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में 24 मिनट 13 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता है।
मालूम हो गुवाहाटी आसाम में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश खेल छात्रावास सैफई से चार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिसमें मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के एथलेटिक्स प्रशिक्षक सिद्धार्थ कृष्णा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं।
सिद्धार्थ कृष्णा ने बताया है गुवाहाटी आसाम में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 18 वर्ष की कम आयु की बालिकाओं की पांच किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में
उत्तराखंड की छात्रा रेशमा ने प्रथम स्थान,उत्तर प्रदेश से सैफई की रूपाली ने द्वितीय,हरियाणा की मानसी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया।
एथलेटिक प्रशिक्षक सिद्धार्थ कृष्णा ने बताया रूपाली हमारे मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। पूर्व में भी रूपाली ने दो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके लहरी,राजेश सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी,कमलेश यादव कुश्ती प्रशिक्षक,जियाउर्रहमान हॉकी प्रशिक्षक,रामेश्वर सिंह,नदीम बाबू,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – संवाद सूत्र सैफई इटावा