
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शांति ओम के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया गया और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन भी किया गया समाजवादी सभा के जिला अध्यक्ष शांति ओम के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण से समाजवादी अधिवक्ता सभा किसान आंदोलन के समर्थन में जल्द ही दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रही है।

समाजवादी अधिवक्ता सभा के अधिवक्ता गण शहर के पटेल चौराहे पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे और उनके द्वारा सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रतियां फाड़ कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।
मालूम हो कि समाजवादी अधिवक्ता सभा के द्वारा बताया गया की यह प्रदर्शन मात्र प्रशासन को चेतावनी के लिए है यदि इस प्रदर्शन के बाद भी पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो जिला अध्यक्ष शांति ओम के नेतृत्व में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा।
बाराबंकी से सरदार परमजीत सिंह के साथ अंकित वर्मा की रिपोर्ट