
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है। आपसी विवाद में मारपीट के बाद पीड़ित ने गोली चलाने का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंची लंका पुलिस कुछ छात्रों को लेकर थाने पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक बीएचयू परिसर में स्थित बिरला हास्टल सी के छात्रों में विवाद हुआ है। आरोप है कि इस विवाद में गोली भी चली, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। बताया जा रहा है कि मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र मुकेश पांडे को कुछ छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई है। घटना की जानकारी होने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम सिंह