
बाराबंकी : अयोध्या हाईवे स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को यातायात नियमों को गंभीरता से समझाया गया और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं से सावधान रहने की अपील की गई।

सफदरगंज थाना स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर एआरटीओ सर्वेश गौतम एआरटीओ उमाशंकर मिश्रा जैदपुर के थाना प्रभारी राय साहब, अहमदपुर के चौकी इंचार्ज सतीश पांडे टोल प्लाजा के मैनेजर अरुणेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों अधिकारियों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम आयोजित कर के यातायात नियमों का महत्व बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान एलसीडी स्क्रीन पर लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के दृश्य भी दिखाए गए और लोगों को इस बात के लिए सजग किया गया कि वाहन चलाते समय सावधानी बरती जाए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग लगातार किया जाए।
मनोज शुक्ला की रिपोर्ट