सीतापुर अकबरपुर के पास अज्ञात कारणों से पति-पत्नी ने शारदा नहर में लगाई छलांग, ग्रामीणों ने पत्नी को बचाया।

सीतापुर – लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम अकबरपुर के निकट बुधवार को आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी ने शारदा नहर में लगाई छलांग, पत्नी को ग्रामीणों ने बचाया, अस्पताल में इलाज जारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी के धीरज पुत्र ओम प्रकाश अपनी पत्नी रेखा देवी को उनके मायके छोड़ने जा रहा था।
इसी बीच क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के निकट शारदा सहायक नहर में अज्ञात कारणों के चलते दोनों ने छलांग लगा दी।


हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेखा को बचा लिया गया है। लेकिन धीरज डूबकर लापता हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए लड़के की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर का है।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *