इटावा: महावीर सिंह दूसरी बार हुए निर्वाचित,बार एसो०भरथना के बने अध्यक्ष

इटावा। बीते कई दिनों से चल रही बार एसोसियेशन भरथना की द्विवर्षीय चुनावी प्रक्रिया ने मंगलवार को अन्तिम रूप ले लिया। सुबह से लेकर दोपहर तक चले मतदान के उपरान्त सांय सम्पन्न हुई मतगणना में महावीर सिंह यादव को अध्यक्ष,कृष्णकान्त श्रीवास्तव व हरिशचन्द्र पाण्डेय को महामंत्री व देवेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया।

मंगलवार को स्थानीय तहसील प्रांगण में सम्पन्न हुए बार एसोसियेशन भरथना के द्विवार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी एड० रामपाल सिंह राठौर,राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सुभाष चन्द्र यादव,हाकिम सिंह यादव,श्रीप्रकाश पोरवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष पद के दावेदार नरेन्द्र कुमार को 20,महावीर सिंह यादव को 30, राघवेन्द्र सिंह चैहान को मात्र 17 मत मिले वहीं महामंत्री पद के दावेदार कृष्णकान्त श्रीवास्तव को 25,श्रीकृष्ण निराला को 17, हरिशचन्द्र पाण्डेय को 25 मत मिले। आपको बतादें कोषाध्यक्ष पद के दावेदार देवेन्द्र कुमार को 29,पंकज यादव को 27, मुकेश सिंह चैहान को मात्र 11 मत मिले। जिसके आधार पर एड०महावीर सिंह यादव को अध्यक्ष,कृष्णकान्त श्रीवास्तव व हरिशचन्द्र पाण्डेय को महामंत्री व देवेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया है।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि महामंत्री पद पर दो दावेदारों को बराबर-बराबर मत प्राप्त हुए हैं। जिसमें वरिष्ठता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम वर्ष के लिए कृष्णकान्त श्रीवास्तव तथा द्वितीय वर्ष के लिए हरिशचन्द्र पाण्डेय को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को प्रातः करीब ग्यारह बजे से बार एसोसियेशन भरथना के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जो दोपहर करीब तीन बजे तक चली। तदुपरान्त मतगणना की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट- शिवांग तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *