
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द्र सरोज के नेतृत्व में दिनांक 13.03.2021 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वकार अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी- 30 तोपखाना थाना नानपारा जनपद बहराइच को केशरीपुर रेलवे क्रासिंग थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 80/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द्र सरोज, उ0नि0 अंजेश सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार, का0 विनय कुमार वर्मा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-मोहित शुक्ला