
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा देश में सामाजिक परिवर्तन के महानायक कांशीराम की आज जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह वर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाई गई।
योगेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों को केंद्र व राज्य की सरकार है लागू करके सभी को समता स्वतंत्रता बंधुत्व के आधार पर हक अधिकार व न्याय मिले, सभी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी हिस्सेदारी मिले, इस कारवां को लेकर पूरे देश में समतामूलक समाज स्थापना के लिए आंदोलन चलाया। आंदोलन के माध्यम से व्यक्तित्व व्यक्तित्व और विचारधारा को फैलाकर के गैर बराबरी की व्यवस्था को समाप्त करने के लिए बहुजन समाज को हुक्मरान बनाने के लिए एकजुट करने में अपनी जिंदगी समर्पित कर दिया।

आंदोलन के दौरान उन्होंने नारा दिया था कि वह हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिले। देश का संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है उसे देश की सरकार में पूर्ण रुप से लागू करके सबको शिक्षा सुरक्षा सम्मान दिलाने के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर के निकल पड़े थे । आज उनके बताए हुए रास्ते पर हमको आपको चलकर की एकजुट होकर केंद्र व प्रदेश में अपनी हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित करना है।
महामंत्री नरेश कुमार सिंह ने कहा कि आज देश में मान्यवर कांशी राम साहब की विचारधारा को दबाने की कोशिश की जा रही है देश के संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही कष्ट दाई होगा। सबको सस्ता न्याय, सुलभ न्याय मिले ऐसी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। हम आप सबको एकजुट होकर मान्यवर साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए आज उनके जयंती के अवसर पर संकल्प लेना है तभी हम आप मजबूत हो सकते हैं।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अमित मिश्रा एडवोकेट कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार मिश्रा प्रशासन मंत्री, अंशुमान सिंह पुस्तकालय मंत्री, नीरज वर्मा प्रकाशन मंत्री, हिसाल बारी क़िदवई ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह, राजित राम रावत, विष्णु कुमार रस्तोगी, विवेकानंद यादव , हंसराज सदस्य जूनियर कार्यकारणी हंसराज यादव, राजू कुमार चौहान, सौरभ अवस्थी, अमित तिवारी, सुरेश चंद गौतम एडवोकेट, आरपी गौतम, कमलेश गौतम, सुमेर सिंह, अमित कुमार, बीएल गौतम गौतम, रामपाल भारती,कुवर कैलाश, अर्जुन यादव, शिव शंकर रावत, आकाश निगम, सुशील कुमार पटेल, योगेंद्र वर्मा, दिनेश गौतम, सिद्धांत कपिल, महबूब मलिक,आदि लोगों ने मान्यवर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह