
इटावा: हाथों में लगी मेंहदी व बंधे कंगन के बीच मतगणना स्थल पर पहुँचे भरथना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बालमपुर से प्रधान पद के दूल्हा उम्मीदवार हरिश्चन्द्र पुत्र रूकुम सिंह ने मतगणना के क्रम के अनुसार उनकी ग्राम पंचायत का नम्बर रात्रि तक आ पायेगा। जबकि उसकी आज शाम 6 बजे क्षेत्र के ग्राम सरायजलाल बारात जानी है।
दूल्हा हरिश्चन्द्र ने मतगणना स्थल पर पहुँचे अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जल्द मतगणना कराये जाने की गुहार लगायी। हालांकि दूल्हा की परेशानी को देखते हुए उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने प्रधान पद के दूल्हा उम्मीदवार के स्थान पर उसके द्वारा चिन्हित किसी अन्य व्यक्ति को पोलिंग एजेण्ट बनाने की स्वीकृति दे दी।
रिपोर्ट- शिवांग तिमोरी,