
भरथना की नवसृजित तहसील व ब्लॉक ताखा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी की बड़ी लापरवाही मतगणना के दौरान सामने आई है। इस मामले को लेकर एक प्रत्याशी ने अदालत जाने का ऐलान किया है।
आज मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत मामन हिम्मतपुर में बूथ संख्या 11 में 84 मतपत्र व बूथ संख्या 12 में 204 मतपत्रों पर मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी द्वारा मुहर व हस्ताक्षर नही किये हुए मतपत्र निकले जो मतगणना के दौरान कुल 288 मतपत्र निरस्त कर दिए गए।
प्रधान प्रत्याशी संजीव कुमार ने बताया कि यदि मतपत्र में पीठासीन द्वारा मुहर व हस्ताक्षर नही किये गए हैं तो इसमें मतदाता व प्रत्याशी का क्या दोष है वे इस मामले को अदालत में लेकर जाएंगे।
जब 288 मतपत्र निरस्त करके उन्हें मतगणना में शामिल ना करने पर उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नियम के मुताबिक ऐसे मतपत्रों को निरस्त किया जाता है वह किया गया है।
रिपोर्ट- संजीब कौशल, संवादसूत्र, ऊसराहार इटावा