पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्ष के लिए दिखी रार! भाजपा के वार पर सपा ने किया पलटवार

यूपी के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गयी है। चुनाव में अभी देर हो ये हो सकता है। लेकिन इस बीच सपा नेता डॉ भानु त्रिपाठी पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से जिले की सियासत गर्म हो चुकी है। समाजवादी पार्टी एक सुर में इस मुकदमे को भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष की साजिश करार दे रहे हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच सके समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल से मिलने गया। उनकी अनुपस्थिति में डेलिगेशन ने अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र से मुलाकात हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष के यहां काम करता है आदमी :-

सपा नेता डॉ यादव ने आरोप लगाया है कि सपा नेता डॉ भानु तिवारी पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति बालकराम भाजपा जिलाध्यक्ष का आदमी बताया जाता है और तुलसीपुर भाजपा कार्यालय पर आने वाले मेहमानों के चाय पानी की व्यवस्था भी वही देखता है। समाजवादी पार्टी नए यह ऐलान भी किया है कि सपा नेता पर दर्ज मुकदमा अगर हटाया नहीं गया तो समाजवादी पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

पूर्व मंत्री का डेलिगेशन एएसपी से मिला :-

इसी मामले को लेकर आज समाजवादी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ एसपी यादव की अगुवाई में सपा के एक डेलिगेशन ने आज अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। डेलिगेशन की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री ने एएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की। एएसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव :-

पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता डॉ एसपी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता डॉ भानु त्रिपाठी पर महज इसलिए मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। क्योंकि भाजपा के लोगों को यह पता है कि सपा का ही बोर्ड बनने वाला है और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सपा के खाते में जाने वाली है। इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सपा नेता पर साजिशन फर्जी मुकदमा लगाया गया है। जिससे सपा के जिला पंचायत सदस्य डर जाए और सपा का जिला पंचायत अध्यक्ष न बन सके। यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई सपा गांधीवादी तरीके से भाजपा के इस कृत्य का विरोध करेगी।

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ, बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *