
हरदोई के शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले और एसडीएम सदर के अर्दली राजेश कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी थी।उनका शव देहात कोतवाली क्षेत्र के पुल के नीचे मिला है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर निवासी राजेश कुमार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि देर रात उनके मोबाइल पर एक फोन आया था और उनसे मिलने की बात कही गई थी। जिसके बाद वह खाना खाने बैठे थे लेकिन फोन के बाद तुरंत ही घर से निकल गया और उसके बाद से वह घर वापस नहीं।आए कई बार संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।परिजन रात भर परेशान रहे और कुछ खबर नहीं लगी तो सुबह उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।
अर्दली राजेश का शव कोतवाली देहात क्षेत्र के पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि प्रकरण में जांच चल रही है।वहीं इस घटना को लेकर मोहल्ले में तमाम चर्चाएं है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट