
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने 22 मई दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कोविड-19 अस्पताल ऑक्सीजन गैस प्लांट और गांव गीजा का भी निरीक्षण किया था।
योगी आदित्यनाथ के सैफई आने से समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता काफी नाराज दिखा। सपा कार्यकर्ता ने जहां जहां सीएम योगी ने कदम रखे थे उस जगह को गंगाजल से शुद्ध किया और जगह को शुद्ध करने की वजह भी बताई।

-आपको बता दें मैनपुरी जनपद के कस्बा भोगांव इलाके के गांव महोली खेड़ा का रहने वाला रोहित समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। रोहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसलिए नाराज है क्योंकि उस युवक का मानना है कि योगी आदित्यनाथ ने 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी।

जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कालिदास मार्ग पर बने सरकारी बंगले को गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कराया था जिससे रोहित काफी नाराज था। रोहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैफई आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और योगी आदित्यनाथ के जाने के एक दिन बाद रोहित सैफई के एथलेटिक स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचा जहां पर उसने हेलीपैड के आसपास गंगाजल का छिड़काव किया।

रोहित यहां तक नहीं रुका रोहित उन जगहों पर गया जहां पर मुख्यमंत्री ने अपने कदम रखे थे। हालांकि रोहित ने अपनी सीएम योगी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो में रोहित सर पर लाल टोपी और हाथ में गंगाजल की बोतल लिए जगह जगह पर छिड़काव कर रहा है और वीडियो में काफी खुश भी दिखाई दे रहा है।

वही द इंडियन ओपिनियन पर खबर आने के बाद सैफई के उप जिला अधिकारी हेम कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस को मामले में जांच करने के लिए कहा गया है।
इटावा से विजयेंद्र तिमोरी के साथ शिवांग तिमोरी की रिपोर्ट