लखनऊ: सीवर के पानी मे मिला कोरोना! पीजीआई समेत आठ प्रयोगशालाओं को पुष्टि का जिम्मा

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है है, जिसके तहत जनपद के नाले में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। आपको बता दे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर द्वारा संयुक्त रूप से देश के विभिन्न शहरों में यह सर्वे कराया गया है।

जनपद के मछली मोहाल, घंटाघर ओ खदरा के सीवेज से लिये गए नमूनों में रुद्रपुर खदरा के नमूने में वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि पानी मे वायरस का क्या प्रभाव है यह अभी अध्ययन और जांच का विषय है।

उक्त संस्थाओं द्वारा किये जा रहे इस सर्वे में सिर्फ लखनऊ ही नही बल्कि मुम्बई के सीवर के पानी मे वायरस मिलने की बात कही जा रही है वही विशेषज्ञ का कहना है कि संभवतः कोविड संक्रमित मरीजो के मल के कारण यह वायरस पानी मे पँहुचा है, पानी मे वायरस की पुष्टि के बाद इसकी रिपोर्ट आईसीएमआर को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है हालांकि इस वायरस का आम जन जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह अभी जांच का विषय है तथा अन्य शहरों में जांच हेतु नमूने संकलित किये जा रहे है।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *