जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

◆ क्षेत्राधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
◆विद्यालय परिवार ने किया औषधीय पौधों का वितरण
◆मुख्य अतिथि सीमा यादव ने किया पौधारोपण का आवाहन

बाराबंकी: आयुर्वेद शिरोमणि एवं आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर प्राकृतिक संम्पदा को संपुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने के निमित्त जड़ी -बूटी दिवस व वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय आर .एस. यादव माॅण्टेसरी स्कूल /आर .एस. किड्स केयर गांधी नगर में हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीमा यादव नगर क्षेत्राधिकारी बाराबंकी ने आचार्य बाल कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

उक्त कार्यक्रम को जड़ी- बूटी दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें गिलोय, अश्वगंधा , कालमेघ , लेमनग्रास , मीठी नीम , सर्पगंधा ,पिपली , वच , ब्राह्मी , खस , ऐलोवेरा , तुलसी व स्टीविया आदि औषधीय पौधे तथा अर्जुन, अशोक, अमरूद, आँवला तथा सागौन आदि छायादार /फलदार पौधों का वितरण व रोपण किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि ने अर्जुन व अमरूद के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा यादव नगर क्षेत्राधिकारी ने नीम ,तुलसी, गिलोय व अन्य औषधीय पौधों को घरों में लगाने का आह्वान किया ।

विद्यालय के प्रबंधक व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राम स्वरूप यादव ने औषधीय पौधों के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विज्ञान के अनेक शोधों से यह साबित हो गया है कि गिलोय विभिन्न बीमारियों से बचाने में कारगर है ।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू ‘,पंकज मिश्रा व अनूप कुमार, सभासदगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

अतिथियों का स्वागत दीपमाला श्रीवास्तव इंचार्ज शिक्षिका ने किया । कार्यक्रम का संचालन कंचन श्रीवास्तव एवं विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *