बाराबंकी: हरख में यूटा का पुनर्गठन, मनोज बने अध्यक्ष!

बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन ‘यूटा’ की संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख में हुआ। आयोजन में जिला कार्यकारिणी के अनुमोदनोपरांत हरख ब्लॉक की यूटा टीम का पुनर्गठन करते हुये सर्वसम्मति से मनोज चौधरी को अध्यक्ष, शाहरूख मुबीन को महामंत्री, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष, ध्रुवकांत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक सिंह को महिला उपाध्यक्ष, चौधरी सत्यव्रत वर्मा, मो उसामा, शैलेश दुबे को उपाध्यक्ष, रुचि सिंह, सुरेश ठाकुर, भवानी सिंह को संगठन मंत्री, नीलम को प्रचार मंत्री व देवेन्द्र सिंह व मो अहमद को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।

नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा जी व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने माला पहनाकर सामूहिक शपथ ग्रहण कराया। जिला कार्यकारिणी की तरफ से जिला कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र, जिला आडिटर आशीष शुक्ला, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश कौल, अंजना गुप्ता, लक्ष्मी सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के प्रति पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो इकबाल, सन्तोष शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, हरिकिशन श्रीवास्तव, राजकुमार जी, राजेश सिंह, विनीत, आलोक सिंह, रुचि, नीलम, नीरज सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *