रेप केस दर्ज कराने वाली महिला कांस्टेबल की हत्या “वर्दी में छिपा कातिल?”

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी
सुधांशु ठाकुर

मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के समीप बुधवार सुबह एक खेत में महिला सिपाही का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सुबेहा थाने में तैनात सिपाही विमलेश पाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है और शक की सुई हरदोई में तैनात एक सिपाही की ओर इशारा कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को तत्काल सील कर दिया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतका की ड्यूटी लोधेश्वर महादेवा मंदिर के गर्भगृह में लगी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं। बाद में उसका शव गांव के निकट एक खेत में स्थित तालाब के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर इंद्रेश मौर्य नामक सिपाही के नाम पर पंजीकृत एक स्कूटी भी बरामद हुई है, जो वर्तमान में हरदोई जनपद में तैनात हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से ठीक पहले विमलेश और इंद्रेश के बीच बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2024 में विमलेश ने इंद्रेश मौर्य के खिलाफ बलात्कार का मामला कोतवाली नगर में दर्ज कराया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी और इसके कुछ समय बाद इंद्रेश का स्थानांतरण हरदोई कर दिया गया था। बताया गया है कि इंद्रेश मौर्य वर्तमान में 27 जुलाई से अवकाश पर हैं।

आईजी प्रवीण कुमार

इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। घटनास्थल को आमजन और मीडिया के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में आतंक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और सिपाही के सहकर्मियों ने मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *