गोरखपुर. गोरखपुर शहर के पॉश इलाके में स्थित साइबर कैफे में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस दौरान साइबर कैफे से आपत्तिजनक हालत में छह युवक और चार युवतियां हिरासत में ली गई है. इसके साथ ही साइबर कैफे की संचालिका को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि साइबर कैफे की आड़ में यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
फिलहाल पुलिस साइबर कैफे की संचालिका, युवक और युवतियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं छापेमारी के दौरान कैफे के अंदर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि कैफे में कई युगल जोड़ी आपत्तिजनक स्थिति में बैठे थे. बताया जा रहा है कि कैफे में हर दिन युवक-युवतियों का जमावड़ा लगता था.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुबली कॉलेज के पास का है. जहां आज कोतवाली पुलिस ने साइबर कैफे पर छापेमारी की है. इस दौरान मौके से छह युवक और चार युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही संचालिका को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले आई है. जहां स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए सेक्स रैकेट चलाए जाने के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है.
इस दौरान पुलिस ने कैफे के रजिस्टर की भी जांच की और इस बात की जानकारी ली कि नियमों का पालन ठीक ढ़ंग से किया जा रहा है या नहीं. फिलहाल पुलिस इस मामले में खुलकर अभी कुछ कहने से बच रही है. लेकिन शहर के पॉश इलाके साइबर कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने का मामला सुर्खियों में है.
रिपोर्ट आदित्य कुमार