
राहुल तिवारी-
इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने द इंडियन ओपिनियन से बात करते हुए, सभी को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इटावा के एसएसपी आकाश तोमर प्रदेश के युवा आईपीएस अधिकारियों के बीच बेहद होशियार अफसर माने जाते हैंl बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराने के लिए लिए नए प्रयोग करना उनकी कार्यशैली में शामिल रहा है ।
मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील इटावा जिले को मजबूत सुरक्षा देने के लिए आम जनता की सुरक्षा समितियां बनाई है जो पुलिस थानों से समन्वय करके शांति व्यवस्था को कायम रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।
कोई सूचना मिलते ही सुरक्षा समिति के लोग तत्काल सूचित करेंगे और शांति व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग करेंगे।

द इंडियन ओपिनियन से बातचीत करते हुए एसएसपी इटावा आकाश तोमर ने बताया कि जिले में सकुशल होली का त्यौहार संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आपसी प्रेम और शांति के साथ होली का त्यौहार मनाए।