#Etawah_Police को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदीय मोबाइल चोरों का गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार। THE INDIAN OPINION

इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश अनुसार जसवंत नगर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जसवंत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में मोबाइल को बेचने के लिए जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 2 लोगों को गुजरते हुए देखा। पुलिस ने कठोरता से पूछताछ की और युवकों की तलाशी ली इसी दौरान युवकों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद हुए, वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग भीड़ वाले इलाके से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पकड़े गए चोरों पर 8 अप्रैल 2019 को शास्त्री चौराहे पर लक्ष्मी मोबाइल स्टोर का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी का भी मामला दर्ज है।

वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा वही चोरों के पास से पुलिस को 31 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को देखते हुए एसएसपी ने जसवंत नगर पुलिस टीम को ₹15000 से पुरस्कृत किया।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी, रवि कुमार