पार्टी में अंदर जाकर पहना ओवसाइज कोट
वहीं अब अंजलि अरोड़ा के बर्थडे बैश की कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिनमे से एक में उर्फी एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत संग डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों एक साथ इस पल को खूब इन्जॉय करते दिख रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में हर कोई एक खास बात उर्फी को लेकर नोटिस कर रहा है वो ये कि पार्टी में पूरे स्टाइल से पहुंची इस हसीना को क्या हुआ कि उर्फी को उधार का कोट पहनना पड़ा.
जी हां..इस वीडियो में उर्फी जावेद ढीला ढाला ओवरसाइज कोट पहने नजर आ रही हैं. जिससे उनका स्टाइलिश लुक पूरी तरह ढक गया है. उर्फी का ये अंदाज देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उर्फी को शायद साइज के कपड़ नहीं मिल रहे. तभी कभी बहुत ज्यादा बड़े कपड़े पहनती हैं तो कभी बहुत छोटे. तो वहीं एक यूजर ने लिखा- इतना कपड़ा भला कौन पहनता है.