अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस माना जाता है. बताया जा रहा है कि बदलापुर महोत्सव में अक्षरा गानों पर डांस ही कर रही थीं कि जौनपुर में बवाल हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महोत्सव में जितने भी लोग आए थे सबने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर कागज फेंक दिए. अक्षरा सिंह लोगों कि हरकतों से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने स्टेज छोड़ना ही बेहतर समझा. बता दें कि बदलापुर महोत्सव में अक्षरा के अलावा ‘हर हर शंभू’ फेम अभिलिप्सा पांडा भी मौजूद थीं. दोनों स्टार्स को देखने पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया.