*IPS डॉ सतीश कुमार यादव पर मेहरबान हुई योगी सरकार,निलंबन वापस होने के बाद अब एसपी जालौन के पद पर की तैनाती.. द इंडियन ओपिनियन के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट*

बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक रहते हुए अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की गलती से निलंबित हुए डॉक्टर सतीश कुमार यादव को पिछले दिनों शासन ने बहाल कर दिया था और अब उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण जनपद जालौन का पुलिस अधीक्षक बनाने का फैसला भी कर लिया है।

डॉक्टर सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम लखनऊ के पद से स्थानांतरित करके पुलिस अधीक्षक जालौन के पद पर तैनात किया जा रहा है और जालौन के पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद को पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ के पद पर तैनात किया जा रहा है।

इस आशय का आदेश उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी कर दिया गया है ।
युवा आईपीएस डॉ सतीश कुमार अपने कार्यकाल के पहले जनपद में एसपी के तौर पर बाराबंकी में तैनात हुए थे लेकिन बाराबंकी में तैनात भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के रैकेट की साजिशों का वह शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें एसटीएफ के रिपोर्ट पर सरकार ने निलंबित कर दिया था।

सरकार ने पिछले दिनों उन्हें बहाल करते हुए राहत पहुंचाई थी और अब जालौन जैसे महत्वपूर्ण जनपद में तैनात करके सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब युवा आईपीएस डॉ सतीश कुमार यादव पर मेहरबान हैं।

रिपोर्ट – आदित्य कुमार यादव