*अब होगा यूपी रोडवेज का कायाकल्प, सी एम ने होनहार आईएएस राजशेखर को सौंपी यूपीएसआरटीसी की कमान, नए एमडी की प्राथमिकताएं..*



अखिलेश सरकार में राजधानी लखनऊ के डीएम रह चुके आईएएस राजशेखर एक बार फिर राजधानी की पोस्टिंग पर पहुंच गए हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उन्हें बस्ती के जिला अधिकारी पद से वापस लखनऊ बुलाकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के महत्वपूर्ण पद पर तैनात किया है ।

पिछले दिनों आगरा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 30 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री बहुत नाराज थे और परिवहन निगम की जिम्मेदारी किसी होनहार अधिकारी को देने के लिए काफी फिक्रमंद थे ।
वरिष्ठ आईएएस अफसरों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने राजशेखर का नाम इसके लिए तय किया ।

आईएएस राज शेखर ने लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से पहली मुलाकात में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई, यूपी रोडवेज के कायाकल्प की बात कही।

परिवहन विभाग ने नए एमडी राज शेखर की प्रेस वार्ता…

2004 बैच के आईएएस ऑफिसर है राज शेखर…

यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी….

बेहतर सुरक्षा को लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है…

यात्रियों से भी फ़ीड बैक लिया जाएगा…

मोबाइल ऐप,आईटी व ई गवर्नेंस के सहारे फ़ीड बैक लेंगे…

9400 बसों की फ्लीट है परिवहन विभाग के पास…

3000 अनुबंधित बसें है…

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जाएगी….

जहां बसों का संचालन नही है कोशिश करेंगे कि वहाँ भी बसों का संचालन हो सके….

चालको की कमी को भी दूर किया जाएगा…

आय बढ़ाने को भी लेकर हमारे प्रयास रहेंगे…

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा