Mla बैजनाथ रावत कि युवाओं से अपील कौशल के साथ सकारात्मक सोच का भी करें विकास “द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट


विश्व युवा कौशल सप्ताह एवं दिवस 15 जुलाई के अवसर पर कौशल विकास कार्यक्रमों के व्यापक-प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान] बाराबंकी के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक बैजनाथ रावत विधान सभा हैदरगढ बाराबंकी के द्वारा दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे देश में युवा शाक्ति की कौशल क्षमता बढ़ाकर औद्योगिक क्रान्ति लायी जा सकती है । युवाओं को कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित करके रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम को जिला सेवायोजन अधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये कौशल विकास मिशन की शुरूआत की है, जो प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है वह आज विभिन्न स्थान कम्पनियों में नौकरी कर रहें है तथा कुछ प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार भी कर रहें है। प्रशिक्षार्थियों को तन&मन से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिये] जिससे मेधावी शक्तियों का विभिन्न सेवा प्रदाता सम्मान करें और रोजगार दे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ रावत जी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे देश के युवाओं की क्षमता का विकास व्यवसायिक शिक्षा के द्वारा प्रशिक्षण देकर किया जा रहा है। प्रशिक्षण से युवाओं को आगे बढने का उचित मौका प्राप्त हुआ है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की स्कील के साथ&साथ सकारात्मक सोच भी पैदा करने की आवश्यकता है। जिससे युवा आगे बढ़ सकें। और अपने साथ&साथ राष्ट्र का विकास भी कर सकें।

युवा कौशल दिवस पर अपने व्यवसाय में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले जनपद बाराबंकी के छात्र अमरेश कुमार ट्रेड मैकेनिंक ऑटो बॉडी पेन्टर एवं अमर सिंह वर्मा ट्रेड पेन्टर जनरल को रू0 5100 की प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र उपेन्द्र कुमार मारूति सुजकी दीक्षा सिंह] बीनू यादव- बुटीक कार्य करने के लिए आई0टी0आई0 के ब्राड एम्बेस्डर के तौर पर चयन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र/प्रमाण-पत्र का वितरण विधायक द्वारा किया गया, तथा मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया गया।

अन्त में कार्यक्रम का समापन] कार्यक्रम के आयोजक श्री दीपक कुमार यादव प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी कौशल विकास मिशन] राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान] बाराबंकी द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों] अतिथियों का आभार प्रगट किया गया। कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक एल0एस0 शुक्ला] पी0डी0 मिश्रा] अनिल कुमार एवं अनुदेशक हरिनाम] बक्षराज] राजेश वर्मा, सन्दीप वर्मा] आशुतोष यादव, अखिलेश वर्मा, एंव गणेश प्रसाद तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के काउन्सलर कम एम0आई0एस0 मैनेजर अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहें। कार्यक्रम संचालन श्रीमती रचना चौधरी एवं प्रिया यादव द्वारा किया गया।