UPPCL PF SCAMP सीएम योगी के निर्देश के बाद भी नहीं शुरू हुई सीबीआई जांच,पूर्व चेयरमैन को बचाने में जुटे प्रभावशाली The Indian Opinion

पीएफ का भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु 18 व 19नवम्बर को 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार: जाँच से असंतुष्ट बिजली कर्मचारियों ने पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी की माँग की

प्राविडेण्ट फण्ड घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारी व अभियन्ता 18 व19 नवम्बर को 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेगें। संघर्ष समिति ने घोटाले की जाँच पर असंतोष व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार से पुनः माँग की है कि घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन व अन्य आईएएस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाय। संघर्ष समिति ने मुख्य मंत्री की घोषणा के 15 दिन बाद भी सी बी आई जाँच शुरू न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। 

पीएफ घोटाले के विरोध में आज तेरहवें दिन भी बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश भर में विरोध सभायें कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। 18 एवं 19 नवम्बर के कार्य बहिष्कार को सफल बनाने हेतु आज अवकाश के दिन भी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में परियोजनाओं व जिला मुख्यालयों पर सभायें कर आक्रोश व्यक्त किया। 

संघर्ष समिति के केन्द्रीय पदाधिकारियों की लखनऊ में बैठक हुई । संघर्ष समिति की मुख्य माँगँ है कि जी पी एफ व सी पी एफ के भुगतान की गारण्टी लेते हुये सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करे और घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन  व अन्य जिम्मेदार आई ए एस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाये। 

संघर्ष समिति ने कहा है कि 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार 18 नवम्बर को प्रातः 08

बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यबहिष्कार के दौरान बिजली का ग्रिड फेल न हो इसलिये बड़े उत्पादन गृहों, 400 के वी  विद्युत उपकेन्द्र व सिस्टम आपरेशन की शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मचारी व अभियन्ता कार्यबहिष्कार में सम्मिलित नहीं होगे। विद्युत वितरण उपकेन्द्रों सहित पारेषण, वितरण व उत्पादन के अन्य सभी कर्मचारी व अभियन्ता पूरी तरह कार्य बहिष्कार करेंगें।

संघर्ष समिति ने कहा है कि कार्य बहिष्कार के बाद 18 व 19 नवम्बर को बिजली कर्मचारी राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर विरोध सभा करेगें। परियोजनाओं में गेट पर और जनपदों में सबसे बड़े कार्यालय पर विरोध सभाये की जायेेंगी।

संघर्ष समिति की आज लखनऊ  में हुई सभा में शैलेन्द्र दुबे, राजीव सिंह, गिरीश पाण्डेय, सदरूद्दीन राना, सुहैल आबिद, राजपाल सिंह, राजेन्द्र घिल्डियाल, विनय शुक्ला, शशिकान्त श्रीवास्तव, महेन्द्र राय, वी सी उपाध्याय, डी के मिश्र, करतार प्रसाद, कुलेन्द्र सिंह चैहान, मो इलियास, पी एन तिवारी, पवन कुमार श्रीवास्तव, परशुराम, ए के श्रीवास्तव, पी एन राय, भगवान मिश्र, के एस रावत, आर एन यादव, आर एस वर्मा, पी एस बाजपेई, अमिताभ सिन्हा मुख्यतया सम्मिलित हुए।

जारीकर्ता
शैलेन्द्र दुबे

संयोजक

9415006225