ऐतिहासिक पौराणिक रामपुर धाम के महोत्सव में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से लोगों में निराशा !The Indian opinion


हजारों वर्षों के इतिहास और धार्मिक कथाओं को समेटे हुए बाराबंकी का रामपुर धाम भगवान राम की नगरी अयोध्या और सीतापुर के प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ के मार्ग का प्राचीन काल से ही मध्य पड़ाव रहा है ,जहां इस धार्मिक क्षेत्र की यात्रा पर निकलने वाले साधु संत और भक्त हजारों वर्षों से पवित्र कुंड में स्नान और विश्राम करने के बाद क्षेत्र के कल्याण के लिए पूजा पाठ आराधना करते रहे हैं ।

रमता राम चतुर्भुज महाराज के इस पौराणिक स्थान पर लंबे समय से भक्तों और स्थानीय लोगों की आस्था और विश्वास का मेला लगता आया है यहां के महंत और प्रबंधक बताते हैं कि इस मंदिर में लोगों की आस्था सैकड़ों वर्षों से कायम है और लगातार बढ़ती जा रही हैl..

लगभग 500 साल पुराने रामपुर धाम के मंदिर में कई जनपदों के लोगों की लंबे समय से आस्था है lपिछले कुछ समय से यहां के आयोजनों को भव्य रूप देते हुए यहां के ट्रस्ट और प्रबंधक कमेटी ने प्रसिद्ध कलाकारों के भी कार्यक्रम करवाए।

पिछले वर्ष यहां खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम हुआ था ज्यादा भीड़ होने की वजह से कार्यक्रम में कुछ हंगामा भी हुआ था लेकिन लोगों का आकर्षण रामपुर धाम की ओर बढ़ता जा रहा है इस वर्ष यहां की आयोजक कमेटी ने प्रसिद्ध लोक गायिका सपना चौधरी और भोजपुरी की दुनिया में धूम मचा रहे खेसारी लाल यादव को यहां कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित किया थाl दोनों कलाकारों ने अपनी सहमति भी दी थी और आम जनता के लिए अपना प्यार भरा वीडियो संदेश भी जारी किया था l

लेकिन जिला प्रशासन ने इस बार कलाकारों के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जिसकी वजह से लोगों में काफी निराशा हैl फिर भी मंदिर कमेटी के लोग इस बात के लिए प्रयास कर रहे हैं कि मेले को सुचारू रूप से चलाया जाए और जनवरी माह में जनता के लिए कलाकारों का कार्यक्रम कराया जाएl

हमारे देश में प्राचीन समय से ही धार्मिक और सामाजिक मेलों और समागम ओं का बड़ा महत्व रहा है । राजधानी लखनऊ के नजदीक स्थित बाराबंकी जनपद कि सामाजिक और धार्मिक संस्कृति काफी समृद्ध रही है l बाराबंकी में देवा महादेवा के साथ-साथ रामपुर धाम, ज्वाला देवी मंदिर ,बीबीपुर मंदिर अवसानईश्वर मंदिर पारिजात कुंतेश्वर समेत अनेक ऐसे प्राचीन धार्मिक स्थल हैं जो सैकड़ों वर्षों से लोगों को सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे हैंl

इन स्थलों पर समाज की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को सही दिशा देने के लिए मेले और समागम आयोजित होते रहे हैं इसी तरह रामपुर धाम से जुड़े भक्तों और कमेटी के लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में रामपुर मेले को काफी भव्यता प्रदान की है और अब रामपुर मेला बाराबंकी जिले की प्रमुख सांस्कृतिक गतिविधियों का एक हिस्सा है यहां आने वाले लोग भी काफी खुश दिखाई देते हैं ।

बाराबंकी के जिला प्रशासन के प्रतिबंध की वजह से इस वर्ष यह मेला अपनी पारंपरिक भव्यता को प्राप्त नहीं कर पाया लेकिन लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मंदिर की कमेटी और प्रशासन के सहयोग से रामपुर महोत्सव एक बार फिर प्रदेश स्तर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगाl फिलहाल यहां चल रहे धार्मिक मेले में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है बड़ी संख्या में व्यापारियों ने यहां पर दुकानें लगाई है ।

रंगीन रोशनी की सजावट और बड़े बड़े झूले मेले की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं गुलाबी सर्दी के इस मौसम में रामपुर धाम का मेला लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक शांति के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियां मनोरंजन और खरीदारी के लिए एक आकर्षक बाजार भी उपलब्ध करा रहा है तो आप भी आइए बाराबंकी के रामपुर धाम और यहां के रामपुर महोत्सव की अद्भुत रौनक का हिस्सा बनिएl


“द इंडियन ओपिनियन” के लिए मोहम्मद शकील और आदित्य कुमार की रिपो
र्ट