
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के उपचुनाव जो दिनांक 12 जून 2021 को प्रस्तावित है। इस चुनाव में सैकड़ों शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें से अधिकांश को शेड्यूल न मिल पाने के कारण अब तक टीका नही लगाया जा सका है। ऐसे में बिना टीका चुनाव में जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
संघ के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उपचुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र तथा रोस्टर बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित करने की बात कही। जिससे टीकाकरण के पश्चात ही उपचुनाव में उनको ड्यूटी करना हो, ताकि भविष्य में किसी कार्मिक या उनके परिवार को अनचाही त्रासदी का शिकार न होना पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी